Islamic hadees in hindi | (बेनमाजी पर दुनिया में आने वाली छह मुसीबते।)
अल्लाह के हबीब सलल्लाहु अलैही वसल्लम ने फरमाया जो नमाज को तर्क करेगा उस पर पहली मुसीबत ये आती है कि अल्लाह उसकी उम्र को मुख्तसर (कम) कर देता है। (नमाज की बरकत से अल्लाह तआला उम्र को बढाता है।)
दुसरी मुसीबत उस पर ये आती है की उसके चेहरे से सालिहीन का नूर उठ जाता है।
तीसरी मुसीबत उस पर ये आती है की उसको दुसरी बरकतो का सवाब नही मिलता। (जो नमाज को छोड कर कोई भी नेकी करे तो उसको उसकी बरकतो का सवाब नही मिलता।)
Islamic hadees in hindi

Islamic hadees in hindi
चोथी मुसीबत उस पर ये आती है की वो जो भी दुआ करता है वो जमिन और आसमान के दरमियान लटक जाती है।
पाँचवी मुसीबत उस पर ये आती है की बेनमाजी को नेक इंसानो कि दुआओ से भी कोई हिस्सा नही मिलता।
छठी मुसीबत उस पर ये आती है की उसकी रोजी से बरकत उठा ली जाती है।
Please Share Islamic hadees in hindi Post With Your Friends And Family.