Islamic hadees in hindi
अल्लाह के हबीब मुहम्म्द मुस्तफा सलल्लाहु तआला अलैही वसल्लम एक रास्ते से तशरिफ ले जा रहे है। वहा एक टुटा-फुटा झोपडा है और उस झोपडे से किसी के करहाने की आवाज आ रही है। जब किसी के करहाने की आवाज आयी तो अल्लाह के हबीब गैब का नबी सलल्लाहु तआला अलैही वसल्लम ने पुछा आखिर ये करहाने की आवाज किसकी आ रही है। (अल्लाहु अक्बर)
Best Islamic Pictures
Best Islamic Pictures
सहाबा ने अर्ज किया या रशूलल्लाह इस झोपडे के अंदर अबु जहल का एक यहुदि गुलाम रहता है और वो इस वक्त बिमार है|
(अल्लाहु अक्बर) मेरे आका जिस काम के लिए तशरिफ ले जा रहे थे। अल्लाह के हबीब ने उस काम को छोड दिया और अपने सहाबा को लेकर हुजुर उसके झोपडे मे तशरिफ ले गये। और उसके सरहाने बेठे जो अबु जहल का गुलाम था। मेरे सरकार ने उसका मजहब नही देखा। बल्कि उसकी पेशानी पर हाथ रखा। इसलिए की हमारे आका सिर्फ मुसलमानो के लिए नही आये। हमारे आका तो हर इंसान के लिए आये। हुजुर सब के लिए रहमत बनकर आये।
(अल्लाहु अक्बर) मेरे आका ने पेशानी पर हाथ रख कर कहा केसे हो?
उसने कहा कि ए मोहम्मद मे अबु जहल का गुलाम हु। जब तक मेरे अंदर काम करने कि ताकत थी उस जालिम ने मुझ से काम लिया।और अब हाल ये हे बिमार पड गया हु तो उसने मुझे छोड दिया हे। अब मेरे लिए कोइ इंत्जाम नही है।
Islamic hadees in hindi
(अल्लाहु अक्बर) ये कहकर वो रोने लगा और कहने लगा हाये मुझे सबने जाय कर दिया। जिस वक्त उसने ये कहा तो मेरे आका सलल्लाहु तआला अलैही वसल्लम कहते है मगर मुहम्मद तो तेरे सरहाने मोजुद है। वो जब जब कहता मुझे सबने जाय कर दिया आका कहते मुहम्मद तो तेरे सरहाने मोजुद है। उसको तसलिया देते रहे, देते रहे, देते रहे। हत्तांकि उसकि आंख लग गयी।
हुजुर उठ कर के वहां से निकले सहाबा ने अर्ज किया या रशूलल्लाह हमारे मां बाप आप पर कुर्बान वो अबु जहल का गुलाम हे यहुदि है और आपने काम छोड कर उसके सरहाने इतना वक्त दिया।
मेरे आका इर्शाद फरमाते है बिमार के सरहाने चंद लमहात बेठ जाना पुरे रात इबादत करने से बेहतर है।
Islamic Hadees in hindi
ऐ मेरे दोस्तों इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि जो हमारे नबी कि सीरत भूल गए है उन सबका ईमान ताज़ा हो जाए।
अल्लाह ताआला कहने, सुनने से ज्यादा अम्ल करने की तौफिक अता फरमाये। आमीन।