Islamic Hadees In Hindi बा-जमात नमाज नहीं पढ़ने पर आने वाली मुसीबते
अल्लाह के हबीब सलल्लाहु अलैही वसल्लम फरमाते है कि जो शख्श जमात के साथ नमाज (Namaaj) नही पढेगा अल्लाह उसको 12 मुसीबतो मे गिरफ्तार फरमायेगा।
मेरे आका फरमाते है कि उसको (जो जमात के साथ नमाज (Namaaj) नही पढेगा)
👉 3 मुसीबते वो हैं जिनमें वो दुनीया मे गिरफ्तार होगा।
👉 3 मुसीबते वो हैं जिनमें वो मरते वक्त गिरफ्तार होगा।
👉 3 मुसीबते वो हैं जिनमें वो कब्र में गिरफ्तार होगा।
👉 3 मुसीबते वो हैं जिनमें वो मेदान-ए-मेहसर में गिरफ्तार होगा।
💢 नमाज (Namaaj) जमात के साथ ना पढने पर दुनीया में आने वाली 3 मुसीबते। 💢
👉 पहली मुसीबत वो कितना भी कमायेगा उसको कभी भी बरकत नही मिलेगी। (उसके रिज्क से बरकत उठा ली जायेगी।)
👉 दुसरी मुसीबत है कि उसके चेहरे से मोमीनो का नूर छिन लेता है।
👉 तीसरी मुसीबत उसको ये मिलेगी की अल्लाह के वलियो के दिलों में और मोमिनो के दिलो में उसके लिए नफरत पैदा कर दि जाती हैं।
💢 नमाज (Namaaj) जमात के साथ ना पढने पर मरते वक्त आने वाली 3 मुसीबते। 💢
👉 पहली मुसीबत जब भी वो मरेगा तो वो प्यासा मरेगा।
👉 दुसरी मुसीबत मोत की तकलिफ उसकी बढ जाएगी।
👉 तीसरी मुसीबत जो जमात जानबुझ कर छोड देगा उसके ईमान को मोत के वक्त खतरा होगाा।
💢 नमाज (Namaaj) जमात के साथ ना पढने पर कब्र में आने वाली 3 मुसीबते। 💢
👉 पहली मुसीबत अल्लाह तआला उसके नकिरेन के सवालो को मुसकिल कर देगा।
👉 दुसरी मुसीबत ये होगी कि कब्र मे अंधेरा बढा दिया जायेगा।
👉 तीसरी मुसीबत ये होगी कि चारो तरफ से उसकी कब्र उसको दबायेगी। हत्तांकि उसकी पसलिया एक दुसरे से मिल जाएगी।
💢 नमाज (Namaaj) जमात के साथ ना पढने पर मैदान-ए-मेहसर में आने वाली 3 मुसीबते। 💢
👉 पहली मुसीबत ये होगी कि अल्लाह उससे हिसाब शख्ती से लेगा।
👉 दुसरी मुसीबत ये होगी कि अल्लाह उससे नाराज होगा।
👉 तीसरी मुसीबत ये होगी कि अल्लाह उसपे निगाहे करम नही फरमायेगा।
अल्लाह तआला कहने सुनने से ज़्यादा अम्ल करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए। और हमें हमेशा जमात के साथ नमाज़ पढ़ने की तौफ़ीक़ अता फरमाए। आमीन। 🤲
Related Post 👇
👉 तु गुनाह से बचने कि कोशिश तो कर मेरा अल्लाह तुझे गुनाहो से बचा लेगा। READ
Click Here For 👉 Islamic hadees in hindi Home Page.
Please Share Islamic hadees in hindi Post With Your Friends And Family.