Islamic hadees in hindi
हदीस-ए-पाक का मफहुम हे सहाबा ने पुछा या रशूलल्लाह जो दो किस्म की औरतो को आपने जहन्नूम मे देखा हे और दुनिया में नही देखेंगे आप के बाद लोग देखेंगे वो कोन है?
मेरे आक़ा फरमाते हे एक औरत वो हे जो कपडे पहनकर भी नंगी रहेगी , ऐसी औरत को मेंने जहन्नुम मे देखा हे लेकिन मे दुनिया मे उसको नही देखुंगा।
Best Islamic Pictures
Best Islamic Pictures
सहाबा को ताअजुब हुआ या रसूलल्लाह ऐसे केसे हो सकता है? मेरे आक़ा ने फरमाया वो इतने बारीक और पतले कपडे पहनेगी, की कपडे पहनने के बाद भी उनका जिस्म नजर आयेगा। इतने बारीक दुपट्टे होंगे के सर की स्याही नजर आयेगी। इतने बारीक और तंग कपडे होंगे की कपडे पहनने के बाद भी जिस्म की रंगत झलकती हुई नजर आयेगी। मेरे प्यारे आका के प्यारे दिवानो, आकाये करीम फरमाते हे (हदिसे पाक का मफहुम हे) जब ऐसी औरतो को देखो तो
समझ लेना की इन पर अल्लाह ने जन्नत की खुशबू भी हराम की है।
दुसरी औरत के बारे मे मेरे आका ने फरमाया उसके सिर पर बुख्ति उंट की कुहान (जेसे सर पर बालो का जुडा) की तरह एक चोटी (जुडा) होगी और वो ऐसे मटक मटक कर चलेगी की जेसे उंट की कुहान।
Islamic hadees in hindi
दोस्तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे क्योंकि आप ही बताये जब ऐसी औरतो को इल्म होगा तो क्या वो ऐसा गुनाह करेगी? अल्लाह ताआला कहने, सुनने से ज्यादा अम्ल करने की तौफिक अता फरमाये। आमीन।